CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक वृद्ध महिला की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर गांव निवासी जनार्दन प्रसाद सिंह की 65 वर्षीय पत्नी धर्मशीला देवी के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर के समीप ही टहल रही थी. तभी अनियंत्रित बाइक वाले ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल लाया गया,
जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है. बता दें कि बीते दिन भी जिले के मशरक थाना क्षेत्र एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी अलग-अलग हादसों में दो महिला की मौत हुई थी.