अ’नियंत्रित वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौ’त ; सिटी राइड छोड़कर भागा चालक

अ’नियंत्रित वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौ’त ; सिटी राइड छोड़कर भागा चालक

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक की मौत हो गई. जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर अनियंत्रित सिटी राइड ने एक युवक को रौंद दिया. गंभीर स्थिति में थाना पुलिस के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बालेसरा गांव निवासी विनोद यादव के 18 वर्षीय पुत्र नीरज यादव के रूप में की गई. इस सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है. घटना के संबंध में परिवारों ने बताया कि वह एक अन्य युवक के साथ बाइक से बाजार जा रहा था. तभी थाना के समीप सिटी राइड ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में मौत हुई है. वही दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. दुर्घटना ग्रस्त वाहन को मौके पर पहुंची पुलिस ने जब्त कर लिया है.

जबकि दूसरी घटना में जिले के तरैया थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी मौत देर रात्रि तरैया रेफरल अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के तरैया थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी मुकुरधुन राय के 25 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार राय के रूप में की गई. इस घटना के संबंध में बताया जाता है तरैया थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

जिसके बाद उसे तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात्रि में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.

Loading

69
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़