GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भाजपा नेता के भाई की नृशंश हत्या के बाद बवाल हो गया और आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया. जिसके बाद भीड़ को उग्र होते देख पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ गई. वही भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर पुलिस के द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई. मृतक भाजपा के मंडल अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अशोक साह का 32 वर्षीय भाई मनोज साह बताया गया है. जो कि एक मंदिर में पुजारी था.
पांच दिनों से लापता था पुजारी मनोज
भाजपा नेता अशोक साह का भाई पुजारी मनोज साह का शव गोपालगंज जिले के मांझा-दानापुर एनएच 27 के समीप झाड़ी से बरामद किया गया है. वह 5 दिनों से लापता था. इस घटना की सूचना आग की तरह चारों तरफ फैल गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते भीड़ इतनी उग्र हो गई कि मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस वाहनों पर लोगों ने ईट-पत्थर से हमला बोल दिया. इस हमले में एसडीपीओ का बॉडीगार्ड सहित कई पुलिसकर्मी चुटहिल भी हुए हैं, जिनका उपचार कराया गया. वही भीड़ को उग्र होते देखा पुलिस बल को भी लाठियां चटकानी पड़ गई और कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
मृतक के भाई भाजपा नेता ने क्या कहा
मृतक के भाई भाजपा नेता ने बताया कि पिछले चार-पांच साल से उनका भाई मंदिर का देखभाल कर रहा था. कुछ जमीन मंदिर के लिए खरीद गया था. कुछ लोग मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. जब भी कुछ कार्यक्रम होता था तो वे लोग इसका भी करते थे. जिस पर कुछ लोग खेत जोतना शुरू कर दिया. इसे लेकर अक्सर वहां तनाव बना रहता था. मृतक के भाई ने बताया कि उसके गले को काटा गया है और उसकी आंखें भी निकाल ली गई और जीभ भी काट दी गई है.
एसडीपीओ ने क्या कहा
एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पुजारी का शव मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भड़कुईया गांव के पास से बरामद किया गया है. जिसके बाद लोग हंगामा करने लगे. सूचना मिलने के बाद हम लोग पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे. वहां हमने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी.