छपरा जंक्शन पर पेंशनर्स एसोसिएशन ने मनाया पेंशनर्स दिवस

छपरा जंक्शन पर पेंशनर्स एसोसिएशन ने मनाया पेंशनर्स दिवस

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा ने छपरा जंक्शन परिसर में “पेंशनर्स दिवस” मनाया.  सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष विश्व मोहन सिंह ने किया. सभा को संबोधित करते हुए उप सचिव डाॅ ए एच अंसारी ने पेंशनर्स को एसोसिएशन की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि पेंशन वह चादर है जो बुढ़ापे में तन ढकने का काम करता है. उन्होंने सभी पेंशनर्स के स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी. केन्द्र सरकार से पेंशनर्स एसोसिएशन की बारह सूत्री मांगों को मनवाने के लिए पेंशनर्स से चट्टानी एकता बनाए रखने का आग्रह किया और सभी मांगों को बिंदुवार बताया.

केंद्र सरकार और रेल प्रशासन से मांग किया कि उमीद कार्ड पर पूर्वोत्तर रेलवे की जगह भारतीय रेलवे अंकित हो ताकि किसी भी जोनल रेलवे के अस्पताल एवं प्राइवेट पैनल अस्पताल में पेंशनर्स का इलाज होने में कोई परेशानी नहीं हो सके. वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओ पी पराशर ने कहा कि जाड़े का मौसम है हम सभी पेंशनर्स को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की ज़रूरत है. हमें अपनी मांगों को मनवाने के लिए एकजुट रहना है. शाखा मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि आज पेंशनर्स डे का सभी पेंशनर्स को मुबारकबाद है.

सभी पेंशनर्स के स्वस्थ एवं लंबी उम्र की कामना की तथा 12 सूत्री मांगों की मांग केंद्र सरकार से की गई. पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन का त्रैमासिक बुलेटिन सभी पेंशनर्स सदस्यों को वितरित किया गया. नये पेंशनर्स को एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कराई गई. वहीं पेंशनर्स दिवस पर बकाया 18 माह के डीए भुगतान करने की केंद्र सरकार से मांग, 65, 70, 75 वर्ष आयु पर क्रमशः 5,10,15 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता की मांग,

30 दिसंबर या 30 जून को सेवा निवृत्त कर्मचारी को एक जनवरी और एक जुलाई से इंक्रीमेंट भुगतान, 15 वर्षों के बदले 12 वर्ष कम्यूटेड पेंशन रिस्टोरेशन अवधि करने, रेलवे अस्पताल से रोगग्रस्त पेंशनर्स को उचित इलाज और क्राॅनिक मरीज को दवा तीन महीने की आपूर्ति करने, नियत चिकित्सा भत्ता 1000/-से बढ़ा कर 3000/-करने तथा मंहगाई राहत से लिंक अप करने, प्राइवेट इम्पैनल्ड अस्पताल में उमीद कार्ड दिखाने पर इमरजेंसी अवस्था में बिना रेफर लेटर के भी चिकित्सा सुविधा देने की मांग की गई.

पेंशनर्स दिवस पर सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य डाॅ ए एच अंसारी, विश्व मोहन सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश परासर, मुंद्रिका प्रसाद, पी के मांझी, उमाशंकर प्रसाद, पी एन कुमार, सुरेंद्र सिंह, अरूण कुमार सिंह, योगेन्द्र राय आदि शामिल रहे.

Loading

53
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़