द’हेज में नहीं मिला था बाइक तो विवाहिता की ह’त्या कर श’व को किया गायब ; नामजद प्राथमिकी दर्ज

द’हेज में नहीं मिला था बाइक तो विवाहिता की ह’त्या कर श’व को किया गायब ; नामजद प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत मकसूदपुर में दहेज के लोभी ससुराल वालों के द्वारा दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण विवाहिता की हत्या कर शव को गायब किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मृतका की मां जिले के तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर बड़ा निवासी वीरेंद्र राय की पत्नी सुशीला देवी ने भेल्दी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें बताया है कि मेरी पुत्री रजान्ती कुमारी का विवाह भेल्दी थाने क्षेत्र के मकसूदपुर निवासी शिवपूजन राय के पुत्र मनिस्टर राय से 2021 में की गई थी.

शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरे पुत्री को उसके पति द्वारा दहेज में मोटर साइकिल के लिए मारपीट करने लगा. ससुराल वाले दहेज में बाइक के लिए हमेशा प्रताड़ित करते थे. जिसके बाद हम लोग वहां जाकर के बेटी और दामाद सहित अन्य परिजनों को समझा-बुझकर मामला शांत किया. परंतु उसके घर वाले पुनः कुछ दिन बाद ही बाइक नहीं लाने पर घर में रखने मना कर रहे थे. पिछले दिनों मेरी पुत्री की मारपीट कर हत्या करके शव को गायब कर सभी घर वाले फरार हो गए हैं.

बेटी से बात करने के लिए उसके मोबाइल पर फोन की गई, परंतु मोबाइल स्विच ऑफ था. उसके बाद 14 दिसंबर को हम लोग मकसूदपुर पहुंचे, जहां घर में ताला लगा हुआ था और सभी लोग फरार थे. आसपास पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिला. जिसके बाद ससुराल वालों पर हत्या करके शव को छुपाने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में पति मनिस्टर राय, ससुर शिव पूजान राय, सास सरस्वती देवी ननद निशा कुमारी को नाम जब अभियुक्त बनाया गया है. वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. हालांकि अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है.

Loading

53
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़