CHHAPRA DESK – सारण जिले से ब्रांडेड कंपनियों के नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 8 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के शोभीपुर में चलाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शोभीपुर में छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब बनाने और बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही साथ पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी करके इस मामले से जुड़े आठ शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.

इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शोभीपुर के उपेंद्र चौधरी के घर से शराब का कारोबार होता है. इस सूचना के बाद पुलिस ने उपेंद्र चौधरी के घर पर छापेमारी की तो घर की तलाशी में उसके घर के अंदर बने दो तहखाने में अंग्रेजी शराब बनाने के उपकरण मिले. पुलिस ने मौके से सरगना उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. उपेंद्र चौधरी की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य सात शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अन्य कारोबारियों में जनता जनता बाजार थाना क्षेत्र के उपेंद्र चौधरी, सुरज चौधरी, दयालपुर के छोटेलाल साह, पुरषोतमपुर के पप्पू पांडे और मनीष पांडे, नाजीरगंज के अभिमन्यु कुमार, सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के दिनेश कुमार और पानापुर थाना क्षेत्र के पकवां गांव के फिरोज आलम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि छापेमारी में 120 लीटर अंग्रेजी शराब, 280 लीटर स्प्रिट, पंचिंग मशीन, ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, केमीकल, खाली अंग्रेजी शराब की बोतल, ढक्कन व अन्य उपकरण को बरामद किया गया. छापेमारी टीम में जनता बाजार थानाध्यक्ष प्रीति राज एवं थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.

![]()

