CHHAPRA DESK – सारण जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत निजामचक स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरैंया के सैकड़ों आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने दिघवारा-सोनपुर मुख्य मार्ग एन एच 19 को जाम कर करीब 3 घंटे तक प्रदर्शन किया. उस दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा स्कूल का बेंच टेबल भी तोड़फोड़ डाला गया. जिसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि संजय कुमार के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद आक्रोशित छात्र- छात्राओं ने सड़क जाम को समाप्त कराया.
उन्हें आश्वासन दिया गया कि 21 तारीख तक उन्हें डमी एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा. उस दौरान विद्यालय के आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने बताया कि वे लोग कई दिनों से प्रभारी प्रधानाध्यापक से एडमिट कार्ड के लिए कह रहे हैं, जबकि उनके द्वारा टालमटोल किया जा रहा है. आज जब वे विद्यालय पहुंचे तो हेडमास्टर नही मिले. जिससे उनका गुस्सा फूटा. वहीं आक्रोशित छात्र-छात्राओं के द्वारा विद्यालय के बाहर से गुजरने वाले मुख्य मार्ग को निजामचक गांव के समीप आगजनी कर जाम कर दिया और दोषी प्रधानाध्यापक और जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
जिसके बाद अक्रोशित छात्र और छात्राओं को समझाने के लिए प्रभारी अंचल अधिकारी अभिषेक सिंह, बस्ती पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह के साथ ही जे एस आई रवि रंजन, ए एस आई कुमारी सीमा के साथ ही दर्जनों ग्रामीण लगे रहे. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के तरफ से आगामी 22 दिसंबर तक उन्हें डमी एडमिट कार्ड देने का लिखित आश्वासन दिया गया तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ.