CHHAPRA DESK – छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया योगिनिया कोठी के समीप स्थित रेलवे फुट ब्रिज के समीप बीती संध्या चाकू गोदकर एक युवक की निर्मम हत्या और दो किशोर को गंभीर करने के मामले में जांच को लेकर मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष आज छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां उनके द्वारा बारीकी से घटनास्थल का मुआयना करते हुए हत्या के विभिन्न बिंदुओं पर जांच की गई. हालांकि अभी तक रेल पुलिस के हाथ खाली है और किसी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है.
इस मामले में पत्रकारों से बात करते हुए मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने बताया कि उक्त युवक की हत्या आपसी विवाद में की गई है. लूट की कोई बात नहीं है. उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि उस घटना में मोबाइल लूट नहीं हुई है और आपसी विवाद को लेकर उसे चाकू घोंपा गया है. जिसमें एक युवक की मौत हुई है और दो जख्मी है. हालांकि घटना के तुरंत बाद सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी युवकों के द्वारा मोबाइल लूटे जाने को लेकर चाकू घोंपकर हत्या करने की बात बताई गई थी.
फिलहाल स्थिति जो भी हो पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताते चलें कि बीती संध्या मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राठौर टोला निवासी तीन दोस्त मिथिलेश सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार, अभय सिंह का 17 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार एवं सुरेंद्र साह का 17 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार कचहरी रेलवे स्टेशन के समय चाय पीने के बाद रेलवे लाइन से होकर सीढी चढकर ओवर ब्रिज पर जा रहे थे. उसी बीच वहां पहले से मौजूद पांच-सात अपराधियों के द्वारा उनसे मोबाइल लूटा जाने लगा.
तब अंकित उनसे उलझ गया जिसके बाद अपराधियों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और उसका एंड्राइड सेट मोबाइल लूट लिए. उस दौरान अपराधियों ने आशीष के पेट में भी चाकू घोंप दिया. जबकि सचिन के साथ भी मारपीट की गई है. उस दौरान अंकित की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई थी. अंकित मूल रूप से जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के जिल्काबाद का रहने वाला है.