अमनौर-दीघा संचरण लाइन को किया गया चार्ज ; उत्तर व दक्षिण बिहार की ऊर्जा के क्षेत्र में कनेक्टिविटी से होगा गुणात्मक सुधार

अमनौर-दीघा संचरण लाइन को किया गया चार्ज ; उत्तर व दक्षिण बिहार की ऊर्जा के क्षेत्र में कनेक्टिविटी से होगा गुणात्मक सुधार

CHHAPRA DESK –  उत्तरी बिहार एवं दक्षिणी बिहार की ऊर्जा के क्षेत्र में कनेक्टिविटी में गुणात्मक सुधार एवं वृद्धि के मद्देनजर नवनिर्मित 220 केवी अमनौर दीघा संचरण लाइन को चार्ज किया गया. जिको लेकर विद्युत कंपनी के अलावे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस संबंध में संचरण प्रमंडल छपरा के विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि अमनौर दीघा संचरण लाइन को चार्ज किए जाने से ऊर्जा की उपलब्धता बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि अगर इमरजेंसी में नॉर्थ बिहार में पावर की कमी होगी तो साउथ बिहार से पावर लेकर काम किया जा सकता है.

वहीं अगर साउथ बिहार में कभी कोई गड़बड़ी या पावर की कमी हो तो नॉर्थ बिहार से पावर लेकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराई जा सकती है. मौके पर सारण प्रमंडल संचरण के विद्युत अधीक्षण अभियंता निर्मल कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार, सहायक कार्यपालक अभियंता राजनाथ कुमार विधुत कार्यपालक अभियंता विवेक कुमार सिंह व अन्य विद्युत कर्मी उपस्थित रहे.

सारण व पटना के उपभोक्ताओं को भी मिलेगी सुविधा

अमनौर-दीघा संचालन लाइन के को चार्ज किए जाने से सारण के अलावा पटना के लोगों को भी काफी सुविधा पहुंचेगी. दीघा से बोर्ड कॉलोनी तक 132 केवी भूमिगत केबल ले जाने के लिए पहली बार यूटीलिटी ट्रेंच का निर्माण किया जा रहा है. बिजली कंपनी ने आरसीडी के सहयोग से 6 किमी की लंबी यूटिलिटी ट्रेंच बनने का कार्य लगभग पूरा हो गया है.

यह दीघा से अशोक राजपथ-आशियाना-दीघा रोड- फ्रेंड्स कॉलोनी होते बोर्ड कॉलोनी स्थित ग्रिड में पहुंचेगा. तकनीकी गड़बड़ी आने पर तत्काल दुरुस्त किया जा सकेगा. नए साल में लोगों को पावर कट की समस्या से निदान मिल जाएगा तथा विद्युत कंपनी के व्यवस्था के कारण प्रचंड गर्मी झेलनी नहीं पड़ेगी.

Loading

54
E-paper Social प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़