CHHAPRA DESK – सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप करने और वीडियो वायरल करने के मामले में सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला के द्वारा गठित एस आई टी ने त्वरित कार्रवाई में एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद छह अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. इस प्रकार कुल सात अभियुक्त अभी तक गिरफ्तार किये जा चुके हैं. जबकि कुछ अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं.

गिरफ्तार आरोपियों में उसी गांव के रहनेवाले प्रवीण कुमार के साथ नितेश कुमार, राजन कुमार, राहुल कुमार, सोनू कुमार, नाशीर साई एवं मिथलेश कुमार शामिल हैं. विदित हो कि बीते दिनों उक्त गांव के एक नाबालिग लड़की अपने दादी के साथ घर में रहती थी और उस लड़की को उसी गांव के आधा दर्जनभर मनचलों द्वारा बीती रात्रि घर से जबरन उठा कर गांव के ही चेमनी के पास ले जा कर बारी-बारी से दुष्कर्म कर अचेतावस्था में उसे घर पहुंचा दिया. हद तो तब हो गई जब उन्होंने गैंगरेप का वीडियो भी वायरल कर दिया.

साथ ही उस लड़की के दादी के पास जाकर धमकी देते हुए प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की बात कही. हालांकि उस नाबालिग लड़की के दादी ने बावजूद इसके खैरा पुलिस को सारी घटना की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाई थी. इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि खैरा थानान्तर्गत एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ कुछ मनचलों के द्वारा गैंगरेप करने की घटना कारित की गयी थी.

उस संबंध में पिड़िता के परिजन के आवेदन पर 10 नामजद अभियुक्त के विरूद्ध खैरा थाना कांड सं0-490/23 दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त 07 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. घटना में संलिप्त अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं. वही गिरफ्तार सभी आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

![]()

