CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसहियां गांव स्थित एक घर से पति-पत्नी की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. पत्नी का शव जहां घर के कमरे से बरामद किया गया है, वहीं पति का शव घर के आंगन से बरामद किया गया है. मृत दंपति पानापुर थाना क्षेत्र के बसहियां गांव निवासी 25 वर्षीय सनोज सहनी व उनकी 22 वर्षीया पत्नी रूबी देवी थे. कुछ ही देर में पति-पत्नी की संदिग्ध मौत की खबर इलाके में चर्चा का विषय बन गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले बंगलौर से कमाकर बसहिया निवासी सनोज सहनी अपनी पत्नी रूबी देवी के साथ घर आया था.

जहां घर पर दोनों की संदिग्ध मौत हो गई. घटना की जानकारी पड़ोसियों को आज तब हुई, जब पड़ोस के बच्चे उसके घर के आंगन में खेलते-खेलते पहुंचे. दंपति की मौत की खबर सुन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है. जांच के दौरान पुलिस को करकटनुमा घर के कमरे में जमीन पर फेराडॉल कीटनाशक बिखरे हुए मिले हैं. संभावना जताई जा रही है कि पति-पत्नी ने कीटनाशक खाकर जान दिया है. हालांकि वास्तविक सच्चाई दंपति के शव के पोस्टमॉटम रिपोर्ट से ही पता चलेगा.

वहीं सोमवार की शाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा लेकिन रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पति-पत्नी की मौत के कारणों की विशेष जानकारी हो सकेगी. फिलहाल जांच जारी है.

बताया जा रहा है कि लगभग 3 वर्ष पहले सनोज सहनी की शादी बड़े भाई की साली रूबी से हुई थी. मृतक दंपति को कोई संतान नहीं है. इस घटना के बाद आस-पास के लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. आम लोगों के जेहन में यही सवाल बार-बार उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि पति-पत्नी अपनी जान दे दिए.

![]()

