जेल में बंद कुख्यात अपराधी के इशारे पर हुई थी नेता की हत्या ; दो आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

जेल में बंद कुख्यात अपराधी के इशारे पर हुई थी नेता की हत्या ; दो आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

SIWAN DESK – बिहार के सिवान में ओवैसी के पार्टी के नेता आरिफ जमाल हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. आरिफ की हत्या का तार सिवान जेल से जुड़ा है. इस मामले में दो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में उमेश पाठक के मकान में दो संदिग्ध व्यक्ति रुके हुए हैं.

सूचना मिलने के सत्यापन लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी उमेश पाठक के मकान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, जिसमें दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया.

पकड़े गए अपराधियों ने अपना नाम क्रमशः राजन मिश्रा उर्फ अर्चित मिश्रा पिता उदयनाथ मिश्रा थाना जो असाओं थाना क्षेत्र का निवासी हैं. वहीं दूसरे ने अपना नाम रोहित यादव उर्फ लाडला बताया है, जो चांदपुर एमएच नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक इन अपराधियों के पास से पिस्टल, गोलियां, मोबाइल और एक किलो चरस बरामद हुआ है. इस पूरे मामले पर सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता का जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी कुख्यात टॉप 10 अपराधियों में शामिल हैं.

इन आरोपियों ने जेल में बंद एक अपराधी के इशारे पर सिवान में तीन जगह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद से अपराध पर नियंत्रण करने में कामयाबी मिलेगी. बताया जा रहा है कि सिवान के एआईएमआईएम नेता आरिफ जमाल की हत्या के बाद पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगे थे. उसके बाद पुलिस एक्शन में आई और 24 घंटे के अंदर गोली चलाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल, छह जिंदा गोली, एक किलो चरस, दो मोबाइल और 1,660 रुपये नकद बरामद की गई है.

 

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़