CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा गांव के समीप अनियंत्रित बस की चपेट में आने से एक टोटो पलट गई. जिससे एक व्यक्ति की मौत जहां मौके पर हो गई वही टोटो में बैठे एक महिला समेत अन्य लोग घायल हो गए, जिनका उपचार कराया जा रहा है. मृत व्यक्ति की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहा जगतपुर गांव निवासी साहबजान मियां के 55 वर्षीय पुत्र मुख्तार अंसारी के रूप में की गई है.

सूचना के बाद मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह टोटो से मशरक किसी कार्यवश जा रहे थे. उसी बीच मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा गांव के समीप अनियंत्रित बस की चपेट में आने से टोटो पलट गई.

टोटो के पलटने के कारण उनकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचा, परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. बताया जा रहा है कि वह घर के कमाऊ सदस्य थे. उनकी मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया है.

![]()

