गोपालगंज निवासी कंपाउंडर व शिक्षक की पत्नी के सीने में गो’ली दाग सिवान में ह’त्या से दहशत

गोपालगंज निवासी कंपाउंडर व शिक्षक की पत्नी के सीने में गो’ली दाग सिवान में ह’त्या से दहशत

GOPALGANJ / SIWAN DESK – सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबू हाता गांव के समीप अपराधियों ने गोपालगंज निवासी कंपाउंडर और शिक्षक की पत्नी के सीने में गोली दाग कर हत्या कर दी है. दोनों का शव थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबू हाता गांव के समीप सड़क किनारे फेंक दिया गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है. कंपाउंडर और शिक्षक की पत्नी गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सिपाहा खास गांव के रहने वाले थे.

मृतकों की पहचान गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना के सिपहा खास गांव निवासी कंपाउंडर 28 वर्षीय शैलेश शर्मा उर्फ अनीश और शिक्षक जफरूल हक की 35 वर्षीय पत्नी नीकहत परवीन के रूप में की गई है. दोनों के सीने में गोली मारी गई है. बताया जाता है कि शैलेश सिवान स्थित एक निजी नर्सिंग होम में कंपाउंडर का काम करता था और प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे आने के बाद देर शाम 7:00 बजे तक बाइक से ही घर लौट जाता था. वहीं मृत महिला अपनी बीमार बहन को देखने अस्पताल गई थी.

देर रात होने की वजह से अस्पताल के कंपाउंडर के साथ घर लौट रही थी. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने घर से 4 किलोमीटर पहले घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों को अपराधियों ने सीने में गोली मारी है. हालांकि, घटना के पीछे के कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि शैलेश की शादी 3 माह बाद ही होने वाली थी.

मृतक के भाई अभिषेक ने बताया कि बीते दिन रात होने पर जब उसके मोबाइल पर फोन किया गया तो पुलिस के द्वारा फोन उठाया गया और बोला गया कि अस्पताल पहुंचिए. जब वह अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उनके भाई को गोली लगी है. जिसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद दोनों परिवार में मातम पसरा हुआ है. पुलिस दोनों शव को कब्जे में ले कर सिवान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.

Loading

53
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़