बाइक लू’ट के दौरान अ’पराधियों ने दो युवकों को मा’री गो’ली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रे’फर

बाइक लू’ट के दौरान अ’पराधियों ने दो युवकों को मा’री गो’ली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रे’फर

CHHAPRA DESK – सारण जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बाइक लूट के दौरान अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दिया है. जिन्हें गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना जिले के मकेर थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव की है. गंभीर रूप से जख्मी एक युवक जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव निवासी विनोद सोनी का 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार तथा दूसरा युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के पंचपतरा गांव निवासी भृगु नाथ साह का 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार बताया गया है.

घटना मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया उतिमपुर नहर पर सैलूट गेट के समीप की है. अज्ञात अपराधियों द्वारा दोनो युवकों को गोली मार अपाची बाइक लूट लिया गया है. अपराधी बाइक लूट कर भागने में सफल रहे हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी घटना स्थल पहुंच जख्मी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकेर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने दोनों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थित में पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंचपतरा निवासी नीतीश किसी बच्चे को छोड़ने के लिए अपनी बहन के ससुराल फुलवरिया निवासी राम प्रवेश साह के घर अपने बाइक से आया था. जहां दोनों युवक अपना अपना बाइक छोड़ शैलेन्द्र साह का अपाची बाइक से घूमने को लेकर नहर की तरह गये थे. उसी दौरान अपराधियों ने दोनों युवक को निशाना बनाया और बाइक लूटने के दौरान जब दोनों ने विरोध किया तो उन्हें गोली मारी गई है. बताया जाता है कि आशीष कुमार नाना के घर आया था.

घटनास्थल से नशीला पदार्थ और नशा करने का सामान बरामद

बाइक लूट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान घटना स्थल से सिगरेट का डब्बा, लाइटर, चरस उपयोग करने वाला कागज, गमछा, तीन खोखा भी बरामद किया है. घटना की सूचना पर मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान मौके पर पहुंच घटना की छानबीन में जुटे हैं.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़