एंबुलेंस चालक को चा’कू मा’र 60 हजार एवं सोने के चेन की लू’ट

एंबुलेंस चालक को चा’कू मा’र 60 हजार एवं सोने के चेन की लू’ट

SIWAN DESK – सिवान जिले में अपराधियों ने एक एंबुलेंस चालक को चाकू मारकर नकद ₹60 हजार एवं सोने का चेन लूट लिया है. अपराधियों ने सिवान सदर अस्पताल के समीप ही इस घटना को अंजाम दिया है. घटना बीती रात्रि शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित अस्पताल रोड का है. चाकूबाजी में जख्मी एंबुलेंस चालक भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी मोहल्ला निवासी तारकेश्वर राय का पुत्र रोहित कुमार बताया गया है.

जिसके बाद उसे सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जख्मी एंबुलेंस चालक रोहित ने बताया कि वह अस्पताल रोड में अस्पताल के सामने बैठकर आग ताप रहा था. उसी दौरान तीन अपराधी पहुंचे और उसके गले से सोने का चेन और पैसा छीनने लगे. जब उसने विरोध किया तो अपराधियों ने पेट पर चाकू मार दिया. बचाव करने में चाकू उसके बाएं पैर के जांघ में लग गई. उसके बाद अपराधी मौका पाकर फरार हो गये. जिसके बाद स्थानीय लोगों के मदद से रोहित को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,

जहां उसका इलाज जारी है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि रोहित प्राइवेट एंबुलेंस चलता है. वह अपना एंबुलेंस सदर अस्पताल में खड़ा करके अस्पताल रोड में अस्पताल के सामने ही आग ताप रहा था. उसी समय अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

Loading

53
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़