हादसा टला : सोनपुर-छपरा रेलखंड पर माल गाड़ी से अलग हुआ 32 कोच ; माल गाड़ी ट्रेन पहुंची स्टेशन

हादसा टला : सोनपुर-छपरा रेलखंड पर माल गाड़ी से अलग हुआ 32 कोच ; माल गाड़ी ट्रेन पहुंची स्टेशन

CHHAPRA DESK – सोनपुर-छपरा रेलखंड पर सोनपुर से खुली माल गाड़ी के छपरा जंक्शन पहुंचने से पहले उसके 32 कोच बड़ागोपाल स्टेशन के पास गाड़ी से अलग हो गए. छपरा की तरफ जा रही माल गाड़ी जैसे ही सिग्नल के आगे पहुंची अचानक डब्बे को जोड़ने वाली कॉपलिंग टूट गयी. जिससे मालगाड़ी के 32 कोच बड़ागोपाल के पास ही रह गये और नौ बोगी इंजन के साथ बढ़ती चली गयी. हालांकि संयोग अच्छा रहा कि इस घटना की सूचना गार्ड के द्वारा स्टेशन मास्टर को दे दी गई.

नहीं तो अगर कोई सवारी गाड़ी उधर से आती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. माल गाड़ी जब गोल्डिनगंज पहुंची तब इसकी सुचना दी गयी जिसके बाद ट्रेन को गोल्डिनगंज के पास रोका गया. जिसके बाद दूसरे इंजन की मदद से मालगाड़ी के 32 कोचों को पुनः गोल्डिनगंज रेलवे स्टेशन पर उक्त मालगाड़ी के समीप ले जाकर उसे अटैक किया गया. जिसके बाद मालगाड़ी अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई. लेकिन इस घटना के बाद यह चर्चा का विषय बन गया.

Loading

54
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़