CHHAPRA DESK – 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम लला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पटना से रवाना लवकुश रथ यात्रा देर रात्रि छपरा पहुंचा, जहां आज हवन पूजा के बाद रथ को हरी झंडी दिखाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रवाना किया. उक्त अवसर पर “जय श्री राम चलो अयोध्या धाम” के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया. बता दे कि यह रथ बिहार के सभी 38 जिले से गुजरते हुए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा.
इस रथ के साथ यज्ञशाला के लिए हवन कुंड भी साथ ले जाया जा रहा है. यह हवन कुंड जिस जिले से गुजर रहा है, वहां के निवासी हवन के लिए आहुति इस यज्ञशाला में दे रहे हैं. इस विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम संरक्षक जयप्रकाश वर्मा, संयोजक नूतन पटेल एवं किन्नर नेत्री अदविका चौधरी ने बताया कि भगवान श्री राम का बिहार से भी गहरा नाता रहा है. बिहार के वाल्मीकि नगर में ही लव-कुश का जन्म हुआ था और बिहार के पटना से लव-कुश रथ यात्रा निकाली गई है. जो कि बिहार के सभी 38 जिला से होते हुए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी.
इस रथ के साथ लवकुश समाज के शिवपूजन सहाय, सतीश कुशवाहा, मुकेश वर्मा, नरेश महतो, वीरेंद्र मौर्या, उमाकांत दांगी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं. अयोध्या जाने वाले लवकुश रथ यात्रा का प्रथम पड़ाव सारण की पावन धरती पर होने के बाद छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर से इस रथ को हरी झंडी दिखाकर भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार महामंत्री विवेक कुमार सिंह, मंत्री सत्यानंद सिंह, कार्यालय मंत्री अर्द्धेन्दु शेखर, मिडिया प्रभारी बलवंत सिंह, शत्रुघ्न चौधरी अनिल यादव, अनूप यादव सहित सैकड़ो लोगों ने रवाना किया.