CHHAPRA DESK – छपरा में गैस पाइपलाइन लीकेज के कारण आज एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, फुटपाथी दुकान जल गए हैं. वही एक फुटपाथी दुकानदार झुलस कर घायल हुआ है, जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि छपरा शहर में गैस पाइपलाइन बिछाने के बाद सप्लाई भी दी गई है. आज अचानक साहेबगंज चौक पर गैस पाइपलाइन से लीकेज होने लगा. दुर्गंध के बाद फुटपाथी दुकानदारों के द्वारा इस घटना की सूचना गैस पाइपलाइन कंपनी को दी गई.
लेकिन गैस पाइपलाइन के कंपनी के कर्मियों के द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. फल स्वरुप कुछ देर बाद अचानक आग लग गई और जमीन से आग की लपटें उठते देख फुटपाथी दुकानदारों में भगदड़ मच गई. उस दौरान फुटपाथ पर लगे कुछ दुकान जहां जल गए वहीं एक फुटपाथी दुकानदार झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
झुलसा दुकानदार छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत साहेबगंज बुटनबाड़ी मोहल्ला निवासी प्रमोद साह का 34 वर्षीय पुत्र सुनील साह बताया गया है जो कि फुटपाथ पर गोलगप्पे बेचकर अपने परिवार का खर्च निकलता है. उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और करीब घंटे भर के प्रयास में आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि उस दौरान साहेबगंज चौक एवं पूरे बाजार में माहौल बना रहा.
निजी अस्पताल में भी कई लोग हैं भर्ती
साहेबगंज चौक पर गैस पाइपलाइन लीकेज से लगी अचानक आग के बाद साहेबगंज बाजार में कई फुटपाथी दुकानदार झुलस भी गए. क्योंकि वहीं पर उन लोगों ने अपनी फुटपाथी दुकान सजा रखी थी. दुकान बचाने के क्रम में वे लोग झूलसै हैं. जिसमें गंभीर रूप से झूलसे गोलगप्पा दुकानदार सुनील साह का उपचार चल रहा है. वहीं अन्य झुलसे लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनσका उपचार चल रहा है.
स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश
इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में काफी आक्रोश है. दुकानदारों का कहना है कि यह सुबह से ही गैस लीक कर रहा था और इस घटना की सूचना उनके द्वारा गैस पाइपलाइन कर्मियों को दी गई थी लेकिन उन लोगों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और उनकी लापरवाही के कारण आग लगी है. ऐसी स्थिति में कोई बड़ा हादसा हो सकता था.