CHHAPRA DESK – एनसीसी के स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एनसीसी निदेशालय यूपी की मेगा साइक्लोथॉन 14 सदस्यीय गर्ल्स कैडेट की टीम शनिवार को छपरा पहुंची. इस दौरान एनसीसी के 7 बिहार बटालियन सारण द्वारा पूरे टीम का भव्य स्वागत किया गया. मेगा साइक्लोथोन टीम का स्वागत 7 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नवी अहमद एनओ कैप्टेन डाॅ शकिल अहमद अता, कैप्टेन डाॅ विश्वामित्र पांडेय, कैप्टेन डाॅ संजय कुमार द्वारा टीम में शामिल कैडेटों को फूलमाला पहनाकर व मिठाई देकर स्वागत किया.
साइक्लोथोन की टीम शनिवार को दानापुर से साइकिलिंग करते हुए छपरा के गुरूकुल मेहिया फ्लाईओवर के समीप पहुंची इस दौरान पहले से पहुंचे 7 बिहार अंतर्तगत विभिन्न कॉलेजों के गर्ल्स कैडेटों ने टीम के सभी सदस्यों का माला पहनाकर व ताली बजाकर स्वागत किया. वहीं स्वागत के बाद गुरूकुल मेहिया स्थित महाराजा होटल के हॉल में स्थानिय कैडेटों द्वारा नाटक के माध्यम से महिला सशक्तीकरण पर बल दिया.
समारोह में छपरा वर्किंग मेयर रागिनी देवी, जिला उधोग केन्द्र की महाप्रबंधक ज्योति कुमारी, जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी, धर्मनाथ पिंटु आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें. इस दौरान कमांडिंग अफसर नबी अहमद एनसीसी को विश्व का सबसे बड़ी वर्दीधारी युवा संगठन बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इस वर्ष अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर सेलिब्रेट कर रही है.