लालू यादव ने कहा ‘फालतू’ को नहीं देना है वोट और उनके सुपुत्र उसी ‘फालतू’ का कर रहे रोड शो

लालू यादव ने कहा ‘फालतू’ को नहीं देना है वोट और उनके सुपुत्र उसी ‘फालतू’ का कर रहे रोड शो

CHHAPRA DESK – राजनीति का वोट किस करवट बैठेगा यह कहना बहुत ही मुश्किल होता है. ऐसे ही राजनीति के एक खेल ने छपरा की राजनीति को गरमा दिया है या यूं कहें कि बिहार की राजनीति गरमाने वाली है. वैसे छपरा में ठंड बढ़ने के बाद भी छपरा नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. ऊपर से वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप का रोड शो में शामिल होना सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्योंकि मेयर प्रत्याशी के उम्मीदवार जिसके पक्ष में उन्होंने आज रोड शो किया उसे वोट नहीं देने की बात उनके पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महज 1 महीने पहले छपरा की धरती से किया था.

अब यह बात छपरा नगर निगम की जनता को समझ में नहीं आ रही है कि वह राजद सुप्रीमो लालू यादव की बातों पर अमल करें कि उनके पुत्र वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का समर्थन करें. क्योंकि, बीते 30 नवंबर की रात्रि लालू प्रसाद यादव ने छपरा के डोरीगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि – “छपरा के कौन एगो लड़का है… कौन राय है…जो फालतू है… (भीड़ से आवाज आई गुड्डू राय) उसको वोट नहीं देना है.” एक महीना बीतने के बाद ही उनके इस ऐलान की धज्जियां उड़ाते हुए उनके सुपुत्र वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप छपरा उसी फालतू के पक्ष में रोड शो करते नजर आए.

उस दौरान वीडियो बनाने पर उनके द्वारा एक पत्रकार का मोबाइल भी गार्ड से छिनवा लिया गया था और वीडियो डिलीट करने के बाद मोबाइल सौंपा गया. क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनके रोड शो का वीडियो वायरल हो. लेकिन, उपरोक्त घटना के बाद उनके रोड शो का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. वही यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि पिता एक विशेष उम्मीदवार को जिताने की बात कह कर उसके पक्ष में मतदान करने की बात कहते हैं और जिसे उनके द्वारा फालतू बतलाया गया उसके पक्ष में उनका बेटा वहां रोड शो कर प्रचार कर रहा है.

Loading

55
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़