CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत राजा चौक के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक फाइनेंस कर्मी समेत दो युवक की मौत हो गई. फाइनेंस कर्मी की मौत जहां मौके पर हुई है. वही उसके साथ बाइक पर मौजूद युवक को गंभीर स्थिति में पीएमसीमच रेफर किया गया, जहां पीएमसीमच ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हुई है. मृत फाइनेंस कर्मी जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के हराजी गांव निवासी मिथिलेश कुमार वर्मा का 28 वर्षी पुत्र जितेंद्र कुमार वर्मा बताया गया है.

वहीं मृत दूसरा युवक भी उसी के गांव के रहने वाले वीरेंद्र ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार बताया गया है. बताया जाता है कि जितेंद्र कुमार भारत फाइनेंस में काम करता है. आज सुबह दोनों बाइक से जा रहे थे. उसी बीच भेल्दी थाना अंतर्गत राजा चौक के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और जितेंद्र कुमार मौके पर हुई है वही मिथिलेश कुमार की मौत पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हुई है.

सूचना के बाद दोनों के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. जितेंद्र कुमार का पोस्टमार्टम जहां भेल्दी थाना पुलिस के द्वारा कराया गया. वहीं मिथिलेश कुमार के शव को भगवान बाजार थाना पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

![]()

