छपरा में ड्यूटी कर रहे गृह रक्षक को लगी नींद तो रा’यफल हो गई गायब ; मची अफरातफरी

छपरा में ड्यूटी कर रहे गृह रक्षक को लगी नींद तो रा’यफल हो गई गायब ; मची अफरातफरी

CHHAPRA DESK – छपरा शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ड्यूटी के दौरान गृह रक्षक की नींद लगने के कारण उसकी रायफल चोरी हो गई. इस घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब उस गृहरक्षक की नींद खुली. हालांकि घंटो उस रायफल की खोजबीन की जाती रही, लेकिन अंतत: कुछ पता नहीं चलने पर यह मामला प्रकाश में आया. जिसके बाद जिले में सनसनी फैल गई.

बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक-101748 कमलेश कुमार गुप्ता व अन्य 08 गृहरक्षक द्वारा बाजार समिति स्थित पुराने थाना भवन के बैरक में रह रहे थे. आज सुबह जगने पर कमरा से सरकारी रायफल गायब एवं दरवाजा का कुडी खुला हुआ पाया गया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. हालांकि काफी खोजें की गई लेकिन राइफल नहीं मिला. जिसके बाद इस संबंध में मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-16/24, धारा-457/380 भा०द०वि० दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

इस घटना की पुष्टि करते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि मुफस्सिल थाना के पुराने भवन में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक कमलेश कुमार गुप्ता व अन्य 08 गृहरक्षक द्वारा बाजार समिति स्थित पुराने थाना भवन के बैरक में सो रहे थे. आज सुबह नींद खुली तो कमलेश गुप्ता का रायफल गायब मिला. काफी छानबीन के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है. वहीं गृहरक्षक कमलेश कुमार के विरूद्ध उचित अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़