DARBHANGA DESK – बिहार के दरभंगा में हीरा व्यवसायी के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और शहर की नाकेबंदी करते हुए अपहृत हीरा व्यवसायी को बरामद कर दो अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अपहृत युवक ने जो कहानी पुलिस को सुनाई उसे सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. घटना जिले के पतोर ओपी क्षेत्र स्थित खैरा गांव की है. अपहृत युवक खैरा निवासी विकास महतो उर्फ विवेक बताया गया है. अपहृत व्यवसायी ने बताया कि उसे सभी आरोपितों ने अपने को पुलिस वाला बताकर अपहरण कर लिया. पांच लाख की मांग कर रहे थे. इंकार करने पर एक बगीचा में ले गये,

जहां वे लोग विवेक के साथ मारपीट करने लगे. फिर गाड़ी में बंद कर उसे कहीं और ले जाने लगे. पूछताछ में बरामद युवक ने खुद को हीरा व्यवसायी बताया. वहीं इस घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि रात 10 बजे के आसपास अपराधियों ने एक डायमंड व्यवसायी का अपहरण कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पतोर, बहादुरपुर, नगर, कोतवाली, लहेरियासराय, बहादुरपुर, हायाघाट, विशनपुर आदि थाने की पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू दिया. उस दौरान लहेरियासराय थाने की पुलिस ने पंडासराय से स्कॉर्पियो जब्त कर अपहृत डायमंड व्यवसायी विकास महतो उर्फ विवेक को सकुशल बरामद कर लिया.

इस घटना में संलिप्त दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अपराधी फरार हो गये. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही निवासी राकेश यादव और राजा कुमार ठाकुर के रूप में की गई है. पुलिस का यह भी कहना है कि यह पूरा मामला शराब कारोबार से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. पतोर ओपी प्रभारी शिव नारायण कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

![]()

