CHHAPRA DESK – गणतंत्र दिवस-2024 के सफल आयोजन हेतु परामर्शदात्री समिति की बैठक सारण समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को पूर्व की भांति पूरे उत्साह एवं उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा. इससे संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया. जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस के पूर्व सभी प्रमुख सड़कों एवं चौराहों की साफ-सफाई के साथ राजेन्द्र स्टेडियम की भी सफाई का दायित्व नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा को दिया गया है. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को बैरीकेडिंग, मंच की मरम्मति एवं रंगरोगन को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी 2024 के प्रातः काल में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा दो टोलियों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी. मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में झंडोतोलन का कार्यक्रम 09:00 बजे प्रातः काल में सम्पन्न किया जायेगा. इस अवसर पर पुलिस बल के विभिन्न टुकड़ियों के साथ एन०सी०सी० कैडेट, स्काउट गाईड के द्वारा परेड में भाग लिया जायेगा. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा जल-जीवन-हरियाली, शराब बंदी, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, बाल-विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन, सात निश्चय, शिक्षक नियुक्ति आदि सरकार के प्रमुख जनपयोगी योजनाओं की आकर्षक झांकी को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया जायेगा.

झांकी के निकालने संबंधी कार्य के लिए उप विकास आयुक्त, सारण की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. इस समिति को यह दायित्व होगा कि वे विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर झांकी के थीम की जांच कर लेंगे, ताकि झांकी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शित करने योग्य हो जाये. झांकी प्रदर्शन एवं परेड में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वालों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अतिविशिष्ट महानुभावों को अमंत्रण भेजा जाएगा. पूरे कार्यक्रम का लाईव प्रसारण District Administration Saran के फेस बुक पेज पर करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को दिया गया है. पूर्व वर्ष की भांति सभी कार्यालयों में ससमय झंडोतोलन किया जायेगा. महादलित टोले में पूर्व वर्ष की भांति झंडोतोलन समारोह में सम्मिलित होने के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारीगणों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

दोपहर में राजेन्द्र स्टेडियम में फैन्सी जिला प्रशासन बनाम आम नागरिक / मीडिया के बीच 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. संध्या काल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रेक्षागृह छपरा में किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था के अध्यक्षता में कमिटी गठन करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला, उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रियंका रानी, जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस परामर्शदात्री समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.

![]()

