ह’थियार के बल पर ₹60 हजार नकद व मोबाइल की लू’ट ; आक्रोशित दुकानदारों ने किया सड़क जाम

ह’थियार के बल पर ₹60 हजार नकद व मोबाइल की लू’ट ; आक्रोशित दुकानदारों ने किया सड़क जाम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने दुकान बंद कर रहे थोक दुकानदार से हथियार के बल पर ₹60 हजार रुपए नकद व मोबाइल फोन लूट लिया. जिसके बाद दुकानदार के द्वारा इस घटना की लिखित सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते हीं दाउदपुर पुलिस घटना-स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. उसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. घटना बीती देर रात्रि की बताई गई है.

वही, इस घटना से नाराज आक्रोशित दुकानदारों ने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर छपरा-सिवान मुख्यमार्ग को कुछ देर तक जाम कर दिया. हालांकि दाउदपुर थानाध्यक्ष विरेंद्र राम ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर आक्रोशित दुकानदारों को समझा बूझकर जाम हटवाया. जिसके बाद सड़क पर ए यातायात बहाल हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार भरवलिया गांव निवासी अरविंद सिंह की दाउदपुर में चायपत्ती की होल सेल की दुकान है. जिसे विकास सिंह चलाते हैं.

बताया जाता है कि बुधवार की रात हिसाब-किताब करने में थोड़ी देर हो गई और उसके बाद विकास सिंह दुकान बंद कर रहे थे. वे दुकान के बाहर दो थैला बगल में रखकर ताला लगा रहे थे. तभी बाइक से हथियार से लैस तीन अपराधी पहुंचे और दोनों थैला एवं चाबी लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि झोले में 60 हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन और दुकान का खाता-पंजी था, जिसे लेकर अपराधी भाग निकले. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गम्भीरता से घटना की जांच-पड़ताल कर रही है. घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

Loading

53
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़