विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित कर सारण में विभिन्न संगठनों ने धूमधाम से मनाया युवा दिवस

विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित कर सारण में विभिन्न संगठनों ने धूमधाम से मनाया युवा दिवस

CHHAPRA DESK –  युवाओं के प्रणेता विवेकानंद की जयंती पर सारण जिले में विभिन्न संगठनों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विवेकानंद की जयंती कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. मौके पर अभाविप बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता कुमारी, बी सिद्धार्थ, कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क अवध किशोर मिश्रा, राज्य विशवविधालय सह कार्य प्रमुख रजनीकांत सिंह, विवि सयोजक प्रशांत कुमार, विवि संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, जिला सयोंजक रविशंकर चौबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमर पांडे, नीरज यादव, सचिन चौरसिया, नगर सह मंत्री रोहित ठाकुर, नितेश कुमार दुबे, दिव्या कुमारी, अविनाश कुमार, अखिलेश कुमार, शशि रंजन कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, दीपक कुमार, सुजीत पुरी, गुलशन कुमार, ई अभिषेक कुमार, राजीव, नितेश महाराज, आशीष कुमार, अंशु कुमार, अंकित राज, अजीत कुमार, रवि राणा, प्रवीण प्रभाकर, नवलेश कुमार, कुंदन कुमार, नेहा दुबे, निशा कुमारी, कविता कुमारी,

वंदना कुमारी, प्राध्यापक मोती कुमार, प्राध्यापक बबीता वर्धन, नगर अध्यक्ष जया पांडे, नगर उपाध्यक्ष रमन कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार, प्रकाश कुमार बादल, आकाश राज, अंशु कुमार, मेघा कुमारी सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. वहीं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गंगा सिंह कॉलेज में प्राचार्य डॉक्टर (प्रो) अंजर आलम और पिरामल रीजनल लीड हरिशंकर कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.:प्राचार्य द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है. भारत सरकार ने साल 1984 में उनकी जन्म जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मानने की घोषणा की थी, तब से प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. वहीं पिरामल के हरिशंकर कुमार के द्वारा बताया गया कि युवा ही देश के भविष्य है और उनकी भारत राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है.

इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ वर्तमान परिदृश्य में राष्ट्र निर्माण हेतु युवाओं की क्या भूमिका हो, इसपर विस्तृत परीचर्चा की गयी. साथ ही युवा छात्र-छात्राओं के द्वारा शपथ लिया गया कि राष्ट्र निर्माण में निरंतर योगदान देंगे. इस मौके पर प्रो ए सी झा, प्रो अभिषेक चतुर्वेदी, डॉ संतोष सिंह, डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डॉ नीलेश कुमार झा, डॉ फिरोज आलम, डॉ कमाल अहमद, अरविंद कुमार पाठक, पीयूष, अभिमन्यु, पंकज सहित सैकड़ों छात्र छात्रा प्रतिभागी उपस्थित थे. वहीं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सारण की युवा इकाई युथ रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा युवा दिवस समारोह अमनौर प्रखंड के जोगनी परसा मध्य विद्यालय में मनाया गया. युवा दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस युवा ईकाई के द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

भाषण प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर वर्ग में संपन्न हुआ. जिसमे सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तथा जूनियर वर्ग कक्षा 6 से कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता का विषय वैश्विक सद्भाव के लिए युवा, संस्कृति और सीमाओं के पार शांति, सहिष्णुता और समझ को बढ़ावा देने में युवाओं की भूमिका था. युवा ईकाई के प्रभारी भुनेश्वर कुमार ने बताया कि सीनियर वर्ग में मधु कुमारी प्रथम, मुस्कान कुमारी द्वितीय एवम छोटी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही जूनियर वर्ग में आसिफ अंसारी प्रथम, मुस्कान खातून द्वितीय तथा दीपक कुमार तृतीय स्थान हासिल किया. भाषण प्रतियोगिता के बाद रेड क्रॉस सोसाइटी की युवा ईकाई के द्वारा विधालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया तथा विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों से लगाए गए पौधों को सुरक्षा देने और नियमित रूप से पानी देने की शपथ दिलाई गई.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेड क्रॉस सोसाइटी सारण की जिला सचिव जीनत मसीह, सदस्य और प्रधानाध्यापक डॉ० शहजाद आलम, अमन राज, प्रणव एवं विद्यालय के शिक्षक कामेश्वर सत्यार्थी, सोहल अख्तर, साजिया और ज्योति कुमारी मौजूद रहीं. वही छपरा नगर निगम के मेयर प्रत्याशी मिंटू सिंह के द्वारा भी गोपेश्वर नगर में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. मौके पर काफी संख्या में समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी मौजूद रहे. पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मेयर चुनाव की रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.

Loading

69
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़