बिहार में श’राबबंदी की हकीकत : 112 डायल पुलिस की वजह से बची श’राबी युवक की जा’न, भर्ती

बिहार में श’राबबंदी की हकीकत : 112 डायल पुलिस की वजह से बची श’राबी युवक की जा’न, भर्ती

CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी की हकीकत यह है कि शराबी आज भी जहां सड़कों पर नौटंकी करते हैं दिख जाएंगे. जिले में होने वाली बहुतायत सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण नशे में ड्राइविंग करना है. आज ऐसा ही एक मामला शहर से सामने आया, लेकिन उस शराबी की जान इसलिए बच गई कि 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे उठाकर देखा तो वह पूरी तरह नशे में था. जिसके बाद आनन-फानन में उसे उठाकर अपने वाहन से छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. तब तक रास्ते में उसको होश आया और पता चला कि वह तो पूरी तरह नशे में धुत है.

112 डायल वाहन से जब उस युवक को उतारा गया तो वह अपने पैरों पर खड़ा हो पानी में भी सक्षम नहीं था. किसी तरह पकड़ कर उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. नशे में धुत् युवक मूलतः गया जिले का रहने वाला है. जो कि, छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा ढाला में किराए पर रहकर घी बेचने का काम करता है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी पहचान गया जिला निवासी अर्जुन मांझी के 19 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में की गई.

इस घटना के संबंध में 112 डायल ERV- 8 वाहन पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेथवलिया चौक पर नशे में बाइक चला रहा वह युवक अचानक अपना संतुलन खोकर सड़क किनारे खड़ी एक कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके बाद वह बाइक से कई फीट ऊपर उछलते हुए सड़क पर गिरकर अचेत पर गया. पहले तो उन लोगों ने समझा कि उसकी मौत हो चुकी है, लेकिन कुछ पल बाद उसके शरीर में हलचल हुई तो वे लोग उसे उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़