15 से 20 जनवरी तक सारण में आयोजित किया जाएगा शिक्षा संवाद कार्यक्रम, दी जाएगी लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी : सारण डीएम

15 से 20 जनवरी तक सारण में आयोजित किया जाएगा शिक्षा संवाद कार्यक्रम, दी जाएगी लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी : सारण डीएम

CHHAPRA DESK – सारण समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि मुख्य सचिव, बिहार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व से संचालित ‘जन-संवाद’ कार्यकम की तर्ज पर ‘शिक्षा संवाद’ कार्यकम आयोजित किया जाएगा. जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि इन लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी नहीं रहने की स्थिति में उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में असुविधा होती है तथा कभी कभी उन्हें इसके लाभ से वंचित रहना पड़ता है.

ऐसी स्थिति में शिक्षा संवाद आयोजित करने का निदेश सरकार से प्राप्त हुआ है। यह शिक्षा संवाद जिला के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किया जायेगा और इसका कार्यकम इस प्रकार से तैयार किया जायेगा कि निर्धारित अवधि में जिला के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय आच्छादित हो जाय. जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक शिक्षा संवाद कार्यकम जिला के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा. शिक्षा संवाद कार्यकम में भाग लेने वाले पदाधिकारियों द्वारा छात्र, छात्राओं को शिक्षा विभाग के साथ साथ अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी जायेगी. शिक्षा संवाद के लिए निर्धारित स्थान और तिथि का विद्यालय के क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित किया जा सके.

बताया गया कि शिक्षा विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के कियान्वयन की जानकारी जनसाधारण को उपलब्ध कराने तथा उनसे योजनाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप उसका विस्तार किया जा सके.जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि शिक्षा संवाद का आयोजन दिनांक 15 जनवरी से 20 जनवरी तक विभिन्न विद्यालयों में किया जायेगा. यह आयोजन दो पालियों में किया जायेगा. प्रथम पाली पूर्वाह्न 10:30 बजे से 12:30 बजे अपराह्न तक और द्वितीय पाली अपराहन 01:30 बजे से 03:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. कार्यकम के आयोजन हेतु विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करने का दायित्व संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी का होगा जो संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर इसका सफल आयोजन सुनिश्चित करायेंगे. शिक्षा संवाद का आयोजन विभिन्न प्रखंडो में निर्धारित तिथि को किया जायेगा. जिसकी विवरणी रोस्टर और संवाद में भाग लेने वाले पदाधिकारियों के दल का विवरण तैयार कर दिया गया है.

बताया गया कि संजय कुमार, जिला कार्यकम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, सारण- 9470408505 को निर्देश दिया गया है कि विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर शिक्षा संवाद में जिन योजनाओं पर चर्चा की जाएगी उन योजनाओं के कियान्वयन से संबंधित स्थानीय आंकड़ों एवं अन्य जानकारियों शिक्षा संवाद के पूर्व तैयार करवा लेंगे. अजित अमर हरिजन, कार्यकम पदाधिकारी, सारण- 7982558854 को यह दायित्व दिया गया है कि संवाद में प्राप्त होने वाले सुझावों का दस्तावेजीकरण करायेंगे. वहीं धनंजय कुमार पासवान, जिला कार्यकम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, सारण 8544411908 को यह दायित्व दिया गया है कि होगा वे शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं यथा मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइ‌किल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यकम, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, छात्रवृत्ति आदि से संबंधित पोस्ट, बैनर, पैम्पलेट आदि तैयार करवा कर निर्धारित तिथि को कार्यकम स्थल पर प्रदर्शित, वितरित करवाना सुनिश्चित करेंगे.


जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी का यह दायित्व होगा कि कार्यकम के दौरान स्थानीय जनता का फीड बैंक प्राप्त करेंगे और उसके अनुश्रवण के पश्चात दैनिक प्रतिवेदन को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे. अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर छपरा, सोनपुर और मढ़ौरा अपने अपने अनुमण्डल अंतर्गत शिक्षा संवाद आयोजन का सम्यक अनुश्रवण करेंगे और विधि व्यवस्था संधारण हेतु समुचित आदेश निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे. शिक्षा संवाद कार्यकम का अनुश्रवण जिला विकास शाखा, सारण के माध्यम उप विकास आयुक्त, सारण के मार्गदर्शन में किया जायेगा. इसके लिए प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, सारण इसके नोडल पदाधिकारी और उप विकास आयुक्त, सारण को वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण, डॉ गौरव मंगला, उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता मो० मुमताज आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Loading

54
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़