CHHAPRA DESK – सारण जिला के नगरा ओ०पी० पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ओपी अंतर्गत पटेढ़ा स्थित चौक के समीप से बाइक सवार 02 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे. उक्त सूचना पर नगरा ओ०पी० पुलिस दल द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया. जिनके पास से 01 देसी पिस्टल, 01 देसी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल एवं 02 मोबाइल को जब्त किया गया.

इस संबंध में खैरा थाना (नगरा ओ०पी०) कांड संख्या- 16/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा जारी है. गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर जिला के बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव निवासी गोपाल कुमार एवं जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी रवि कुमार मिश्रा बताये गये हैं. बताते चलें कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले अलग-अलग स्थान में दर्ज है.

![]()

