CHHAPRA DESK – सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग, पटना एवं नयागांव थाना पुलिस दल द्वारा नयागांव बाजार के पास ट्रक पर लदे कुल 3016 ली० विदेशी शराब के साथ 02 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में नयागांव थाना कांड संख्या- 11/24 उत्पाद अधि० दर्ज कर इस कारोबार में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधियों में जालौन (उत्तर प्रदेश) के कैलिया थाना क्षेत्र के कुदरिया निवासी अवध कुमार का पुत्र अमर सिंह व कोरट थाना क्षेत्र के घुरट गांव निवासी अमर का पुत्र प्रवेश शामिल हैं. एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि पटना उत्पाद विभाग एवं नयागांव थाना टीम के साथ संयुक्त रुप से छापेमारी में एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद कर दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं अन्य कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

![]()

