घर में घुसे युवक को मारपीट के बाद चाकू घोंपकर खेत में फेंका ; पुलिस ने युवक को पहुंचाया अस्पताल

घर में घुसे युवक को मारपीट के बाद चाकू घोंपकर खेत में फेंका ; पुलिस ने युवक को पहुंचाया अस्पताल

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत समशुदीनपुर गांव में किसी व्यक्ति के घर में घुसने के बाद घर वालों ने उसके साथ जमकर मारपीट करने के बाद चाकू घोंपकर उसे खेत में फेंक दिया. वही रिविलगंज गश्ती पुलिस द्वारा उठाकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की सूचना के बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक के परिजन छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है.

गंभीर रूप से जख्मी युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के समशुद्दीन पुर गांव निवासी चंदेश्वर राम का 22 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार राम बताया गया है. जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. उक्त युवक को जमकर पिटाई के बाद उसे चाकू से भी घोंपा गया है. उसके कंधे और हाथ में चाकू के गहरे जख्म है. हालांकि सदर स्थल में उपचार के दौरान जख्मी युवक कुछ भी बताने से परहेज करता रहा.

वहीं इस घटना के संबंध में रिविलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि वह किसी के घर में घुसा था, जिसके बाद घर वालों के द्वारा उसे घर में बंद कर बेरहमी से पीटे जाने और चाकू से घोंपने के बाद खेत में फेंका गया था. जिसे थाना गश्ती वाहन द्वारा उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष के द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है. फिलहाल जांच जारी है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़