CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों मैं एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत जितवारपुर गांव स्थित पोखर में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के डेरनी थाना अंतर्गत नवादा सूतिहार गांव निवासी भूषण राय की 55 वर्ष की पत्नी लालती देवी के रूप में की गई. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह सुबह में शौच के लिए पोखरा की तरफ गई थी, जहां पैर फिसलने के कारण वह पोखर में गिर गई और डूबने के कारण उनकी मौत हो गई.

सूचना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जब तक उसे पोखर से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. चिकित्सक द्वारा उसे मृत्यु घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. वहीं दूसरी घटना में छपरा-सोनपुर रेलखंड पर रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पूर्व पोल संख्या 271/20 के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हुई है.

सूचना के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां मृत युवक की पहचान बलिया (यूपी) जिले के उमाव थाना अंतर्गत बेल्थरा रोड, वार्ड नंबर-1 बस स्टैंड गली निवासी संजय साह के 32 वर्षीय पुत्र आकाश साह के रूप में की गई. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह सोनपुर के समीप ट्रेन से उतरने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गया.

जिसके कारण उसका सिर ट्रेन के नीचे चला गया और सिर कटकर अलग हो गया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हुई है. रेल पुलिस ने मृतक के पॉकेट से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान कर इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी. सूचना के बाद परिजन छपरा पहुंचे, जहां रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया.

![]()

