छपरा के युवक की नई दिल्ली में चा’कू गो’दकर ह’त्या ; सूचना पर घर में मचा कोहराम

छपरा के युवक की नई दिल्ली में चा’कू गो’दकर ह’त्या ; सूचना पर घर में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK – छपरा के एक युवक की नई दिल्ली में चाकू से गोद-गोद कर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना जैसे ही उसके घर वालों को मिली घर-परिवार में कोहराम मच गया मृत युवक जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के पटराही खुर्द गांव निवासी शिवपूजन राय का 25 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र कुमार बताया गया है

. मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के पटराही खुर्द गांव के उपेन्द्र कुमार अपने तीन भाइयों के साथ नई दिल्ली के बव्वना में किराए में मकान में साथ ही रहता था. बीती रात खाना खाकर सभी भाइयों के साथ एक ही कमरे में सोया हुआ था. रात्रि के करीब 11 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया और दरवाजे को खोलने के लिए बोला. उपेन्द्र कुमार अवाज सुनकर जैसे ही दरवाजे को खोला हमलावरों ने चाकू गोदकर लहूलुहान कर दिया. परिजन इलाज के लिए दिल्ली के स्थानीय अस्पताल में ले गए जहां उपेन्द्र की इलाज के दौरान मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ही रही थी कि अन्य भाई पोस्टमार्टम नहीं कराने के जिद्द पर अडिग हो गए. जिसके बाद पुलिस शक के आधार पर तीनों भाइयों को हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस अभी भी दीलिप कुमार व अनिल कुमार को हिरासत में लेकर गहन पुछ-ताछ कर रही है. इधर मृतक उपेन्द्र का शव नई दिल्ली से भेल्दी थाने के पटराही खुर्द गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

Loading

54
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़