जिंदगी-मौ’त के बीच झूलता रहा ट्रेन की खिड़की पर लटका मोबाइल झ’पटमार ; गिड़गिड़ाने लगा कि हाथ छोड़ोगे तो वह म’र जाएगा

जिंदगी-मौ’त के बीच झूलता रहा ट्रेन की खिड़की पर लटका मोबाइल झ’पटमार ; गिड़गिड़ाने लगा कि हाथ छोड़ोगे तो वह म’र जाएगा

BHAGALPUR DESK – सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार के भागलपुर का बताया गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रेन की खिड़की पर एक युवक लटका हुआ है. खिड़की पर बाहर की ओर लटका यह युवक लगातार जिंदगी-मौत के बीच झूलता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि, यह युवक मोबाइल झपटमार है. जो कि ट्रेन की गति धीमी होने पर खिड़की के समीप बैठे यात्री का मोबाइल छीन रहा था. लेकिन उसी बीच वह पकड़ लिया गया और जिसके बाद यात्रियों ने उसे ट्रेन की खिड़की पर ही करीब एक किलोमीटर तक लटकाए रखा.

उस दौरान झपटमार पर मार भी पड़ती रही. बाद में ट्रेन की गति धीमी हुई तो उसे कुछ लोग बचाते हुए नजर आए और अपने साथ ले गए. जो लोग बचाने आए थे उनपर शक है कि वे इस झपटमार के सहयोगी ही थे. हालांकि यात्रियों ने उसका हाथ तब छोड़ा जब ट्रेन रूकने को हुई. अगर यात्री उसका हाथ छोड़ देते तो उसकी मौत निश्चित थी.

 

बताया जा रहा है कि ट्रेन रेलवे स्टेशन पहुंचने को थी. आउटर से ट्रेन की गति धीमी हुई और रेलवे लाइन पर खड़ा झपटमार ट्रेन की खिड़की पर मोबाइल चला रहे एक युवक का मोबाइल झपट लिया. लेकिन, उसने भी जल्दबाजी करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया और ट्रेन पर खींच उसे लटकाए रखा, तब तक ट्रेन बढ़ती चली गई है और करीब एक किलोमीटर तक वह ट्रेन पर की लटकता चला गया. जिसका यात्रियों के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़