
SIWAN DESK – सिवान जिला के आंदर थाना क्षेत्र में हत्या कर फेंके गए शव की पहचान कर ली गई है. मृतक की पहचान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के चकरी गांव निवासी नागेंद्र साह के 25 वर्षीय पुत्र अर्जुन साह के रूप में की गई है. अर्जुन की बहन मंजू ने बताया कि वह परसों रात में खाना खाने के बाद घर से निकला था. काफी खोजबीन की गई जिसके बाद उसका पता नहीं चल सका. आज उन्हें सूचना मिली कि तियांय गांव स्थित नहर के समीप एक युवक का शव मिला है.

परिजन जब पहुंचे तो देखा कि वह अर्जुन का ही शव है. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि बीती शाम ही पुलिस ने शव नहर के समीप से बरामद कर पोस्टमार्टम करा कर पहचान के लिए सीवान के सदर अस्पताल में ही रखा था. पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है. अर्जुन के परिजनों ने अंदेशा जताया है कि टेंपो लूट पाट के दौरान अपराधियों द्वारा उसकी हत्या की गई होगी.

सूचना के बाद अर्जुन की पत्नी और परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. वहीं पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि बीते दिन टेंपो चालक का शव नहर के समीप से बरामद किया गया था. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. उक्त मामले में पुलिस हत्या के सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.

![]()

