अ’नियंत्रित ट्रक ने चालक को रौं’दा ; अस्पताल लाने के दौरान हुई मौ’त

अ’नियंत्रित ट्रक ने चालक को रौं’दा ; अस्पताल लाने के दौरान हुई मौ’त

CHHAPRA DESK – सारण जिले के आरा-छपरा पुल पर अनियंत्रित ट्रक ने दूसरे ट्रक चालक को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत छपरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत ट्रक चालक जिले के मकेर थाना क्षेत्र के भाथा गांव निवासी राम लगन राय का 54 वर्षीय पुत्र रमेश राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रमेश खाली ट्रक लेकर बालू लाने के लिए कोईलवर जा रहा था. उसी बीच डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-छपरा पुल पर वह ट्रक से उतरकर कुछ कर रहा था.

उसी बीच तेज गति से जा रही बालू लदी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना की सूचना स्थानीय राहगीरों के द्वारा 112 डायल कर पुलिस को दी गई. सूचना के बाद 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं इस घटना की सूचना पाकर उसके परिवार वाले रोते-पीटते छपरा सदर अस्पताल पहुंचे,

जहां सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर शाम में ही पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह खाली ट्रक लेकर बालू लाने के लिए कोईलवर जा रहा था. उसी बीच डोरीगंज के समीप आरा-छपरा पुल पर उतरकर वह लघुशंका करने के बाद ट्रक पर चढ रहा था. उसी बीच बालू लदे किसी अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण उसकी मौत हुई है.

Loading

71
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़