सारण गुरु यूट्यूब व एफबी चैनल पर 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 26 जनवरी से क्रैश कोर्स होगा प्रारंभ

सारण गुरु यूट्यूब व एफबी चैनल पर 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 26 जनवरी से क्रैश कोर्स होगा प्रारंभ

CHHAPRA DESK – सारण गुरु अभियान के तहत यूट्यूब व एफबी चैनल पर अब 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 26 जनवरी से क्रैश कोर्स प्रारंभ किया जाएगा. जिसको लेकर सारण डीएम अमन समीर ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. बैठक में डीएम ने कहा कि जिला स्कूल भवन में नवनिर्मित डिजिटल रूम में 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विषयों के क्रैश कोर्स हेतु विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा वीडियो बनाकर सारण गुरु युटुब पर 26 जनवरी 2024 से डाला जाएगा.

इसके लिए जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर भी लिंक शेयर किया जाएगा । क्रैश कोर्स में महत्वपूर्ण टॉपिक पर विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा प्रश्न उत्तर तैयार करवाया जाएगा एवं विषयवार वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा. इससे कोर्स पूरा न होने तथा परीक्षा का प्रेशर झेल रहे छात्रों का बड़ी राहत मिलेगी. इतना ही सुदूर ग्रामीण ईलाके के व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र जो मंहगे कोचिंग संस्थानों द्वारा संचालित क्रैश कोर्स के नाम पर भारी फीस चुकाने में समर्थ नही हैं उन्हे भी इससे मदत मिलेगी.

बताते चलें कि विगत 20 जनवरी को सारण के प्रमंडलीय आयुक्त सर्वानन एम के द्वारा जिला स्कूल परिसर में उच्च स्तरीय डिजिटल रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन किया गया है. इसके माध्यम से विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम से संबंधित पठन-पाठन को विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा डिजिटल रिकॉर्डिंग वीडियो के जरिए तैयार किया जाएगा. उस ऑडियो- विजुअल सामग्री से जिले के कहीं के भी छात्र अपना ज्ञानवर्धन कर सकेंगे.

इससे एक विशेषज्ञ शिक्षक के नॉलेज का लाभ सिर्फ एक क्लास रूम में बैठे बच्चे को ही नहीं बल्कि जिले के सूदूर व ग्रामीण इलाकों के छात्र भी उठा सकेंगे।आसान एवं सरल भाषा में विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से तैयार किए गए सामग्री को स्थानीय भाषा में पठन-पाठन करने से सारण जिले के विद्यार्थियों को विशेष कर काफी लाभ होगा.

सारण गुरु के नाम से यू ट्यूब व एफबी पर रहेगी सामग्री

डिजिटल स्टूडियो में सारण जिला के चुनिंदा उच्च स्तरीय विशेषज्ञ शिक्षकों के जरिए विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम के अनुसार पठन-पाठन को रिकॉर्डिंग किया जाएगा । रिकॉर्डिंग किए गए विषय वस्तु को सारण गुरु के नाम से यूट्यूब, फेसबुक पर डाला जाएगा। ताकि यह सबों के लिए आसानी से सुलभ हो सके। रिकॉर्डिंग किए गए पठन-पाठन सामग्री को पेन ड्राइव के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसा करने से जिला के वैसे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को वैसे विषयों पर उच्च स्तरीय ज्ञान की प्राप्ति हो पाएगी। जिन विषयों के शिक्षक उनके विद्यालय में नहीं होंगे।.

Loading

54
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा