एसटीएफ ने दो दर्जन कांडो के वांछित व 50 हजार के इनामी कु’ख्यात अ’पराधी सौरभ को किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने दो दर्जन कांडो के वांछित व 50 हजार के इनामी कु’ख्यात अ’पराधी सौरभ को किया गिरफ्तार

 

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस एवं एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम के द्वारा दो दर्जन कांडों के वांछित एवं ₹50000 के इनामी कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ दबोच लिया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर सारण पुलिस एवं एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी, कुख्यात एवं वांछित अपराधी सौरभ कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 01 देसी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाईल जब्त किया गया है. इस संबंध में परसा थाना कांड संख्या-25/24 दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध पूर्व से जिला के अमनौर थाना, परसा थाना, दरियापुर थाना, नयागांव थाना सहित विभिन्न थानों में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट एवं छिनतई जैसे 20 कांड दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र का रहनेवाला सौरभ कुमार सिंह बताया गया है. जो कि लंबे समय से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा उसके सिर पर ₹50000 का इनाम रखा गया था. उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में बिहार एस०टी०एफ० एवं परसा थाना पुलिस टीम शामिल रही. इस मामले में एसपी ने बताया कि एसटीएफ एवं परसा थाना पुलिस को संयुक्त रूप से इनाम की राशि दी जाएगी.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़