
CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत हो गई. एक व्यक्ति की मौत, जहां अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से हुई है. वहीं दूसरे व्यक्ति की सवारी गाड़ी से गिरने के कारण मौत हुई है. छपरा शहर के मुफस्सिल थानांतर्गत नेवाजी टोला के समीप मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत अग्रवाल धर्मशाला, दौलतगंज मोहल्ला निवासी स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद सा का 36 वर्षीय पुत्र गोपाल सोनू बताया गया है.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के मुफस्सिल थानांतर्गत नेवाजी टोला मंदिर के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं शव का पोस्टमार्टम में कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

जबकि दूसरी घटना में छपरा-सोनपुर रेल खंड स्थित दिघवारा रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी से उतरने के क्रम में ट्रेन के नीचे चले जाने से कटकर एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव निवासी भुवनेश्वर राय के 41 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश राय बताये गये हैं. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह किसी कार्य से सुरेमनपुर गए थे. वह सूर्यवनपुर में सवारी गाड़ी पकड़ कर दिघवारा आ रहे थे. जहां दिघवारा रेलवे स्टेशन पर उतरने के दौरान ट्रेन से गिरकर ट्रेन के नीचे चले गए.

ट्रेन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन पटना जाने के दौरान रास्ते ही उनकी मौत हो गई. उनके मृत्यु का समाचार मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया. वहीं सोनपुर रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

![]()

