26 जनवरी तक सिवान जंक्शन सहित इन रेलवे स्टेशनों से पार्सल बुकिंग पर लगी रोक ; बरती जा रही विशेष सावधानी

26 जनवरी तक सिवान जंक्शन सहित इन रेलवे स्टेशनों से पार्सल बुकिंग पर लगी रोक ; बरती जा रही विशेष सावधानी

SIWAN DESK – आगामी 26 जनवरी पर विशेष सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिवान जंक्शन सहित एनसीआर के सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म को खाली रखने का भी निर्देश जारी किया है. जिसमें सिवान जंक्शन सहित अनेक स्टेशनों से पार्सल बुकिंग को 26 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा कई ऐसी महत्वपूर्ण ट्रेनें जो देश की राजधानी नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन तक पहुंचती है उनमें विशेष निगरानी का निर्देश भी दिया गया है. जिसको लेकर सिवान जंक्शन को रेलवे द्वारा सूचना दी गई है. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

वहीं लीज पार्सल सहित सभी तरह की बुकिंग भी 26 जनवरी तक बंद रहेगा। यहीं नहीं दिल्ली से आने वाले भी पार्सल की बुकिंग को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इस संबंध में डीसीआई विशाल सिंह ने बताया कि बताया कि जिन रेलवे स्टेशनों के बुकिंग बंद की गई है, उनमें नई दिल्ली, दिल्ली, सराय रोहिल्ला आदर्श नगर, हजरत निजामुद्दीन, आनंद बिहार, गाजियाबाद सहित अन्य एनसीआर शामिल हैं. बताया कि 26 जनवरी पर सुरक्षा व्यवस्था के लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है.सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

वहीं लीज पार्सल सहित सभी तरह की बुकिंग भी 26 जनवरी तक बंद रहेगा. यहीं नहीं दिल्ली से आने वाले भी पार्सल की बुकिंग को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इस संबंध में डीसीआई विशाल सिंह ने बताया कि बताया कि जिन रेलवे स्टेशनों के बुकिंग बंद की गई है, उनमें नई दिल्ली, दिल्ली, सराय रोहिल्ला आदर्श नगर, हजरत निजामुद्दीन, आनंद बिहार, गाजियाबाद सहित अन्य एनसीआर शामिल हैं. बताया कि 26 जनवरी पर सुरक्षा व्यवस्था के लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है.

Loading

54
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़