ड्रीम-11 में जिताने के नाम पर लोगो से ठ’गी करने वाले गिरोह के 07 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ड्रीम-11 में जिताने के नाम पर लोगो से ठ’गी करने वाले गिरोह के 07 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK – बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत सिधवलिया थाना क्षेत्र स्थित लोहिजरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ड्रीम 11 में जिताने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाले गिरोह के 07 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं 02 विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि उन लोगों द्वारा ड्रीम 11 के विजेता बनाने व लोगो को बेहतर रैंकिंग दिलाने के नाम पर पैसा का ठगी किया जाता था.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना अंतर्गत लोहिजरा गांव निवासी संदीप कुमार, अनुप कुमार, सचिन कुमार, मोहम्मद सोएब अख्तर उर्फ मन्नू, गुड्डू राम, संतू कुमार एवं बृज किशोर कुमार उर्फ केन शामिल हैं. जिनके पास से कुल 10 मोबाइल बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में परि०पु०उपा० साक्षी राय, थानाध्यक्ष साईबर थाना, पु०नि० शाहिद रजा, साईबर थाना, पु०अ०नि० जयहिंद यादव, थानाध्यक्ष बरौली थाना, पु०अ०नि० आंनद कुमार, बरौली थाना, पु०अ०नि० डॉ मनोज कुमार, साईबर थाना, परि०पु०अ०नि० जितेश कुमार, साईबर थाना, परि०पु०अ०नि० कलश कुमार, साइबर थाना, परि०पु०अ०नि० दपर्ण सुमन, तकनीकी शाखा, सि0/272 प्रवीण कुमार, तकनीकी शाखा, सि0/515 राज मुन्ना, तकनीकी शाखा, सि0/84 संजिव कुमार, तकनीकी शाखा, चा0सि0/41 शेखर कुमार, तकनीकी शाखा, सशस्त्र बल, बरौली थाना शामिल थे.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़