CHHAPRA DESK – छपरा-पटना मुख्य मार्ग एन एच-19 पर अनियंत्रित वाहन ने एक व्यक्ति को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के मनिहारी थाना अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी स्वर्गीय भुवनेश्वर प्रसाद के 48 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण सिंह के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह व्यक्ति छपरा जिले के नया गांव थाना अंतर्गत राजापुर में रह रहा था. आज नयागांव थाना अंतर्गत एनएच-19 पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
जिसके कारण वह जमीन पर गिर गये और वह वाहन उनके सिर को कुचलते हुए भाग निकला. घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.