Chhapra Desk- छपरा सदर अस्पताल में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट व अन्य सर्टिफिकेट बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले ने तूल तब पकड़ लिया जब एक पुलिस वाले का ही फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बना दिया गया, और वह भी पैसे के लालच में. जांच के दौरान जब पाया गया की मेडिकल सर्टिफिकेट फर्जी है तो फिर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया और मामला न्यायालय तक पहुंच गया. वहीं जांच में पकड़े जाने के बाद पुलिसकर्मी द्वारा अस्पताल कर्मी का नाम भी बताया गया.
जिसके बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दरभंगा पुलिस छपरा सदर अस्पताल पहुंची, जहां सदर अस्पताल के एक विभाग के इंचार्ज को गिरफ्तार का साथ ले गई. जबकि एक अभियुक्त फरार है. जिसके खिलाफ भगवान बाजार थाने में शिकायत के बाद दरभंगा पुलिस वापस लौट गई. बताया जा रहा है कि दरभंगा पुलिस ने फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र निर्गत करने के मामले में एक आरोपित को छपरा सदर अस्पताल में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदर अस्पताल के एक विभाग के इंचार्ज बताए जाते हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी का मेडिकल के नाम पर अवैध वसूली व फर्जीवाड़ा कर बनाया गया था. उक्त मामले में दरभंगा जिला के लहरिया सराय थाने में फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद से पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई थी. वहीं जांच के क्रम में पता चला कि उक्त पुलिसकर्मी सदर अस्पताल से फर्जी रिपोर्ट बनाकर ड्यूटी कर रहा है. जिसके बाद से वरीय अधिकारियों के आदेश पर जांच के क्रम में उक्त फर्जीवाड़ा सही पाया गया.
जिसके बाद दरभंगा पुलिस ने न्यायालय से आदेश प्राप्त कर छपरा सदर अस्पताल में छापेमारी कर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया. वही इस संदर्भ में पुलिसकर्मियों ने बताया कि जिस पुलिसकर्मी का फर्जी फिटनेश प्रमाण पत्र जारी हुआ था वह सदर अस्पताल से फर्जी ढंग से बनाया गया था. साथ ही वह पिछले कई माह से सस्पेंड भी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार फर्जी प्रमाण पत्र का गोरखधंधा अस्पताल में बड़े पैमाने पर किया जाता है. वही इस कांड में दो अस्पताल कर्मियों की मिली भगत सामने आई है.
हालांकि पुलिस एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपने साथ दरभंगा लेती गई. साथ ही एक अन्य अभियुक्त अभी भी फरार बताया है. हालांकि पुलिस गिरफ्तार से जांच पड़ताल करने के बाद न्यायालय के समक्ष मंगलवार को पेश करेगी. जहां से उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. वहीं वही बाहरी पुलिस फोर्स को देखकर कुछ देर के लिए अस्पताल कर्मी भी सहम गये. हालांकि अस्पताल कर्मियों को भी इस संदर्भ में कुछ जानकारी प्राप्त नहीं हुई कि किसलिए और किस कारण पुलिस की इतनी भीड़ अस्पताल में एकत्रित हो गई है.