सारण पुलिस ने 25 हजार के इनामी कु’ख्यात अ’पराधी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

सारण पुलिस ने 25 हजार के इनामी कु’ख्यात अ’पराधी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी गुड्डू कुमार को एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी जिले के सोनपुर थाना पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमी गांव से गुप्त सूचना के आधार पर की है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोनपुर थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कुख्यात अपराधी सोनपुर थाना क्षेत्र के परबेजाबाद गांव का निवासी गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया है.

एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पर हाल ही में ₹25000 इनाम की राशि भी घोषित की गयी थी. उन्होंने बताया कि जिले के दरियापुर और सोनपुर में लूट और डकैती का पूर्व से मामला दर्ज है. सारण पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. मालूम हो कि सोनपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजनंदन के साथ सोनपुर पुलिस टीम ने एसटीएफ के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया है. पकड़े गए कुख्यात अपराधी को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

 

 

आपको बता दें कि जनवरी माह में 50 हजार रुपए के इनामी तीन कुख्यात बदमाश को सारण पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है. उधर एसपी ने बताया कि जितने इनामी अपराधियों की सूची तैयार की गई है उन सभी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार कार्रवाई चल रही है. इसके लिए एक स्पेशल टीम भी बनाई गई है। सारण जिले में 22 कुख्यात अपराधियों पर राशि घोषित कर दी की गई है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़