इंडिका कार से 250 लीटर चुलाई श’राब के साथ दो धन्धेबाजों को पुलिस ने किया गि’रफ्तार

इंडिका कार से 250 लीटर चुलाई श’राब के साथ दो धन्धेबाजों को पुलिस ने किया गि’रफ्तार

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेथवलिया चौक पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर शराब लदे इंडिका कार को जब्त कर दो धंधेबजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी विशुन महतो का पुत्र अवध किशोर एवं रिविलगंज थाना क्षेत्र के धर्मशाला गांव निवासी महेंद्र महतो का पुत्र शैलेश कुमार बताए गए हैं. जिनके पास से 250 लीटर चुलाई शराब एवं टाटा इंडिका कार जब्त की गई है.

इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेथवलिया चौक पर वाहन जांच अभियान चलाकर इंडिका कर को रोका गया. कार की तलाशी के दौरान उसकी डिक्की से 250 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया. जिसके बाद कार सवाल दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.

बताते चलें कि बीते दिन भी उत्पाद विभाग की टीम ने छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत छोटका तेलपा सीढ़ी घाट दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर आधा दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार किया था. वहां से 200 क्विंटल जावा-महुआ भी बरामद कर उसे बर्बाद किया गया है. वहीं छापेमारी के दौरान वहां से 200 लीटर चुलाई शराब बरामद कर उसे तहस-नहस किया गया तथा घटना स्थल से 50 ड्रम एवं 70 तिरपाल भी जलाकर बर्बाद किया गया था.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़