एक रात.. दो एटीएम काटकर लाखों की चो’री ; तीसरे एटीएम पर मौजूद गार्ड को अपराधियों ने हथियार दिखाकर ध’मकाया, शोर मचाने पर भागे

एक रात.. दो एटीएम काटकर लाखों की चो’री ; तीसरे एटीएम पर मौजूद गार्ड को अपराधियों ने हथियार दिखाकर ध’मकाया, शोर मचाने पर भागे

CHHAPRA DESK – सारण जिले में एटीएम तोड़ कर चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो चुके हैं. बीती रात्रि में चोरों ने एक-एक कर दो एटीएम काटकर लाखों की चोरी कर ली. जबकि तीसरे एटीएम को काटने के दौरान गार्ड पहुंच गया तो अपराधियों ने हथियार दिखाकर उसको धमकाया. जिसके बाद गार्ड ने भागकर शोर मचाया तो वे भागे.


पहली घटना :

छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढ़ा ढाला स्थित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम को तोड़ कर चोरों ने 4.75 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की जानकारी तब हुई जब गार्ड एटीएम खोलने पहुंचा तो पाया कि एटीएम के शटर का ताला टूटा पड़ा हुआ है. जब शटर उठा कर अंदर देखा गया तो पता चला कि एटीएम तोड़कर चोरी की जा चुकी है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी. इस मामले में स्टेट बैंक के अधिकारियों द्वारा एटीएम को गैस कटर से काटकर ₹4.75 लाख की चोरी की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इस विषय पर पूछे जाने पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि साढा ढाला स्थित एसबीआई एटीएम को गैस कटर से कटकर ₹4.75 लाख की चोरी की गई है. प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

दूसरी घटना :

जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियापुर थाने से महज कुछ ही दूरी पर मुख्य बाजार में एनएच के निकट चोरों ने एटीएम काटर ₹4.55 की चोरी कर ली. वहीं स्थानीय पुलिस की रात्रि गश्ती की पोल खुल गई. घटना को लेकर कई तरह की चर्चा भी किया जा रहा है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी है. पुलिस एटीएम बूथ तथा आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग दिख रहे हैं. तीनो पूरी सावधानी से मुंह बांधे और कम्बल ओढ़े हैं. सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

तीसरी घटना :

वहीं तीसरी घटना जिले के परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजनी बाजार की है. जहां बाजार स्थित एसबीआई एटीएम को चोरो ने निशाना बनाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें भागना पड़ा. घटना को लेकर ड्यूटी पर तैनात चौकीदार शंभु मांझी ने बताया कि बुधवार की मध्य रात्रि में चार पहिया वाहन से 25 से 30 वर्ष के उम्र वाले चार अपराधी पहुंचे और एटीएम का शटर काटने लगे. शटर काटने को लेकर विरोध किया तो अपराधियों द्वारा जान से मारने का प्रयास किया गया. किसी तरह जान बचाकर निकला व शोर मचाया तो अपराधी भाग निकले. जिसके कारण एटीएम से कैश चोरी नहीं हो पाया.

दस दिन पहले भी शहर में एटीएम काटकर 8 लाख की हुई थी चोरी

बताते चले कि इस घटना से महज 10 दिन पूर्व छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत नेहरू चौक स्थित स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें से ₹8 लख रुपए चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था. पुलिस अभी उस मामले की जांच कर ही रही है तब तक चोरों ने दूसरे एटीएम को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़