CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इसुआपुर हाई स्कूल से आगे नहर के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर अंडा व्यवसायी से ₹60 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को लेकर पीड़ित अंडा व्यवसायी जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के मुड़वा खास निवासी सहवीर साह के पुत्र अजीत कुमार ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. इस घटना की जानकारी देते हुए अंडा विक्रेता अजीत साह ने बताया कि रात्रि में वह इसुआपुर बाजार स्थित अपनी अंडा दुकान को बंद करके घर जा रहा था.
उसी बीच रास्ते में हाई स्कूल से आगे नहर के पास पिस्टल की नोक पर उससे 60 हजार रुपए छीन लिए गए. अंडा विक्रेता ने बताया कि लूट की वारदात को सतासी गांव निवासी सीटू सिंह के साथ एक अज्ञात अपराधी ने अंजाम दिया है. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई. वही इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर कार्यवाई की जा रही है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.