इंटर के छात्रा की सड़क दुर्घ’टना में मौ’त के बाद परिवार में मा’तम

इंटर के छात्रा की सड़क दुर्घ’टना में मौ’त के बाद परिवार में मा’तम

SIWAN DESK –  बिहार के सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के लहूड़ी गांव निवासी एक छात्रा की मौत सड़क दुघर्टना में हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. मृत छात्रा सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के लहूड़ी गांव निवासी वकील राय की पुत्री रेखा कुमारी बताई गई है. जो कि इंटर की छात्रा है. एनएच-227 ए पर सहायक सराय थाना क्षेत्र के सहलौर बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हुई है.

पोस्टमार्टम के बाद उसका शव घर पहुंचने पर उसकी मां मीरा देवी व अन्य स्वजनों के चीत्कार मच गया. आसपास के लोग परिजनों को संभालने एवं उन्हें सांत्वना देने में जुटे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह इंटर का परीक्षा देने के लिए बुधवार की शाम नोएडा से घर आने के लिए सिवान उतरी थी, लेकिन देर होने के कारण वह सहलौर की रहने वाली अपनी सहेली अंजलि कुमारी के साथ उसके घर जाने के लिए सहलौर उतर कर सड़क पार रही थी. तभी दोनों को तेज रफ्तार स्कोर्पियो गाड़ी ने धक्का मार दिया.

जिससे रेखा कुमारी की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. हालांकि दोनों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने रेखा कुमारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसकी सहेली अंजलि कुमारी का इलाज चल रहा है. मृतक का परीक्षा केंद्र महाराजगंज में था. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका रेखा तीन बहनों में दूसरी थी. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. एक छोटी बहन निभा कुमारी है. उसके दो छोटे भाई हैं. एक भाई सुधीर कुमार 8 वर्ष का और सबसे छोटा भाई शिवम कुमार छह वर्ष का है.

Loading

53
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़