CHHAPRA DESK- सारण पुलिस ने जिले के नगरा ओपी अंतर्गत लूटकांड का सफल उद्वेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूटी गई मोबाइल बरामद की गई है. हालांकि लूटी गई बाइक और नकद रुपए की बरामदगी नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस उस लूट कांड में शामिल अन्य दो अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर ढाला निवासी पंकज कुमार एवं नेवाजी टोला निवासी अभिषेक सिंह शामिल हैं.
इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि जिले के नगरा ओ० पी० अन्तर्गत सैदीपुर पुल के पास से बाइक सवार चार अपराधियों के द्वारा एक युवक से 01 मोबाईल, 01 मोटरसाइकिल, पर्स एवं 11,000/- रु० लूट लेने की घटना कारित की गई थी. उस संबंध में नगरा ओपी क्षेत्र के अफौर गांव निवासी जगन्नाथ प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार के बयान पर नगरा ओ० पी० कांड संख्या 23/24 दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया.
नगरा ओ० पी० पुलिस दल द्वारा अनुसंधान के क्रम में 02 अपराधियों को लूट की 01 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी. इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों के गिरफ़्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में नगरा ओपी अध्यक्ष एवं थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहें.